Neet UG EXAM : नीट यूजी एग्जाम 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक NTA ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। आप neet.nta.nic.in पर नीट एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। नीट यूजी एग्जाम डेट 2025 की घोषणा भी हो गई है। अप्लाई करने से पहले एमबीबीएस, बीडीएस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के बारे में जरूरी जानकारियों से रूबरू हो लें। एनटीए नीट यूजी 2025 नोटिफिकेशन NTA की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
NEET UG 2025 Registration LIVE: 4 मई को परीक्षा, नीट यूजी रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म, NTA इन्फॉर्मेशन जारी
Neet Registration 2025 : मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET 2025 पर अपडेट आ गया है। नीट 2025 एग्जाम डेट 4 मई है। एनटीए नीट यूजी का एप्लिकेशन फॉर्म जारी हो चुका है। नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न समेत पूरी जानकारी के लिए एनटीए ने नीट 2025 इन्फॉर्मेशन बुलेटिन PDF भी अपलोड कर दिया है। MBBS, BDS, BAMS समेत सभी यूजी मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- नीट रजिस्ट्रेशन लिंक समेत अन्य जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर फॉर्म भर सकते हैं। नोटिस एनटीए वेबसाइट nta.ac.in पर भी उपलब्ध है।
Neet से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण सवालो के जवाब भी जानिए–
NEET Syllabus 2025: नीट यूजी सिलेबस क्या है?
इस लिंक से- नीट यूजी 2025 का सिलेबस PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। ये नीट सिलेबस 2025 NTA ने इंफॉर्मेशन बुलेटिन के साथ जारी किया है। इस बार की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में इसी से सवाल पूछे जाएंगे।
नीट फॉर्म भरते समये ध्यान रखें
नीट रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी स्टेज पर करेक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी।
बेहद सावधानी से फॉर्म भरें। आप हर सेक्शन को सबमिट करने से पहले भरी गई जानकरी एडिट कर सकते हैं। इसलिए SUBMIT बटन दबाने से पहले हर एक चीज ध्यान से चेक कर लें उसके बाद ही सबमिट करे।
सर्टिफिकेट/ डॉक्यूमेंट्स अपलोड फॉर्मेट, फोटो, सिग्नेचर, फिंगर और थंब इंप्रेशन के बारे में दिए गए दिशानिर्देश अच्छी तरह पढ़ें।
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ओटीपी के जरिए वेरिफाई करना जरूरी है। ये बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है।
नीट क्वेश्चन पेपर मीडियम यानी प्रश्न पत्र की भाषा का चुनाव ध्यान से करें। बाद में इसमें किसी भी तरह के बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
NEET UG 2025: नीट फॉर्म भरने का नियम
एनटीए ने कहा है कि ‘सिर्फ एक ही नीट एप्लिकेशन फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन करते समय आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी देनी होगी। किसी ऐसे नंबर और आईडी का इस्तेमाल करें जो एक्टिव हो और अपकी पहुंच में हो। स्टूडेंट्स के लिए अपने पैरंट या गार्जियन का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना अनिवार्य है।’
NEET UG 2025: नीट ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?
अगर आप नीट यूजी एग्जाम देने वाले हैं, तो आपको एक नहीं, कई कई वेबसाइटों का पता होना चाहिए। क्योंकि अभी से लेकर नीट एग्जाम, नीट काउंसलिंग और मेडिकल एडमिशन तक इनकी जरूरत पड़ सकती है। इनकी लिस्ट NTA ने जारी की है-
नीट यूजी ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in
हेल्थ मिनिस्ट्री वेबसाइट- mohfw.gov.in
आयुष मंत्रालय वेबसाइट- ayush.gov.in
DGHS वेबसाइट- dghs.gov.in/content
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी वेबसाइट- mcc.nic.in/UGCounslling
आयुष काउंसलिंग कमेटी वेबसाइट- aaccc.gov.in
NEET Exam 2025: नीट यूजी से किन कोर्सेस में एडमिशन होगा?
नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 के सेक्शन 14 के तहत नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी से सभी तरह के अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश मिलता है। MBBS, BDS के अलावा BVSc और एनिमल हसबेंडरी कोर्सेस में भी नीट के मार्क्स पर ही दाखिला मिलता है। इसके अलावा BAMS, BUMS, BSMS, BHMS जैसे होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी शिक्षा में भी नीट मेरिट काम आती है।
NEET UG 2025: नीट फॉर्म फीस कितनी है?
एनटीए ने इस बार नीट एग्जाम फॉर्म 2025 फीस में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बार भी नीट की फीस पिछली बार जितनी ही रखी गई है, जो कैटेगरी वाइज इस प्रकार है-
जेनरल- 1700 रुपये
जेनरल EWS और ओबीसी एनसीएल- 1600 रुपये
एससी, एसटी, PwD और थर्ड जेंडर- 1000 रुपये
विदेशी छात्र- 9500 रुपये
NEET UG 2025 Date: नीट एग्जाम का शेड्यूल क्या है?
नीट फॉर्म डेट- 7 फरवरी 2025 से शुरू
नीट रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट- 7 मार्च 2025 (रात 11.50 बजे तक)
नीट फॉर्म फीस भरने की लास्ट डेट- 7 मार्च 2025 (रात 11.50 बजे तक)
नीट फॉर्म करेक्शन डेट- 9 से 11 मार्च 2025
नीट सिटी स्लिप जारी होगी- 26 अप्रैल 2025 तक
नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड रिलीड डेट- 1 मई 2025
नीट यूजी परीक्षा 2025 कब होगी- 4 मई 2025
नीट 2025 रिजल्ट डेट- 14 जून 2025 (संभावित)